अमृतसर में क्रिकेट की कोचिंग देंगे भज्जी

By: Aug 23rd, 2019 12:02 am

पठानकोट, अमृतसर – स्थानीय लोगों को यह जानकर खुशी होगी कि अमृतसर में अमनदीप क्रिकेट ग्राउंड में नवीनतम सुविधाओं के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस जानकारी अमनदीप अस्पताल समूह के महाप्रबंधक डा. शाहबाज सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अमनदीप ग्रुप ने खिलाडि़यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट कोचिंग प्रदान करने के लिए क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह के साथ साझेदारी की है और उन्होंने क्रिकेट में जो महान योगदान दिया है, उसे देखते हुए अमनदीप क्रिकेट अकादमी का नाम अब हरभजन सिंह इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट होगा। उन्होंने कहा कि अमनदीप ग्रुप द्वारा लिया गया निर्णय हरभजन सिंह भज्जी द्वारा की गई उपलब्धियों के लिए समर्पित था। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए क्रिकेटर भज्जी और डा. शाहबाज सिंह ने कहा कि पंजाब में नशों की व्यापकता को देखते हुए हमारा उद्देश्य पंजाबी युवाओं और बच्चों को खेल और विशेष रूप से क्रिकेट को बढ़ावा देकर ड्रग्स से बचाना है। इस अवसर पर डा. अवतार सिंह, डा. अमनदीप कौर, डा.  रवि महाजन, डा. कंवरजीत सिंह, डा. संतोख सिंह, हरविंदर सिंह हैरू, मनीष शर्मा व लवली अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।

छह फुट से ज्यादा कद वालों को फ्री कोचिंग

भज्जी ने घोषणा की कि जिस युवा का कद छह फुट से अधिक है और क्रिकेट की कोचिंग लेना चाहता है तो उसको यहां फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि अमृतसर की अंडर-16 डिस्ट्रिक्ट टीम में खेल रहे दो होनहार खिलाडि़यों अर्शदीप सिंह और संदीप निशाद को यहां बिलकुल मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App