अवाहाड़ में मकान-पशुशाला राख

By: Aug 2nd, 2019 12:05 am

बंगाणा—बंगाणा उपमंडल के तहत मुच्छाली पंचायत के गांव अवाहाड़ में देर रात बुधवार को आग लगने से नवनिर्मित मकान व पशुशाला जलकर राख हो गई। आग से पीडि़त जयकरण पुत्र पिरथी सिंह का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। देर रात तीन बजे जब उनकी बहू ने आवाजें सुनीं और खिड़की से बाहर देखा तो आग की लपटें उठ रही थीं। उनके चिल्लाने पर अन्य गांववासी भी मौके पर पहंुचे और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान आग से मकान का स्टोर रूम, पशुशाला का कमरा, छत बुरी तरह से जल गई। सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस ने मौके पर पहंुचकर जायजा लिया। मकान मालिक के अनुसार मकान के स्टोर रूम में गांव में उपयोग किए जाने वाला सामान जैसे पीतल के बड़े-बड़े  मटके, पतीले, आदि के साथ-साथ लाखों की लकड़ी, मक्की की मशीन व सारा सामान राख हो गया, लेकिन गनीमत रही कि साथ वाले कमरे मंे पशुओं को समय रहते निकाल लिया गया, लेकिन उनका सारा चारा व छत पूरी जल गई। पंचायत मुच्छाली के उपप्रधान मनोज कुमार का कहना है कि अगर बंगाणा में ही अग्निशामक केंद्र होता तो समय रहते आग पर काबू कर लिया होता व लाखों का नुकसान बच जाता। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द बंगाणा मे अग्निशामक केंद्र खोला जाए। तहसीलदार शमशेर सिंह ने बताया कि नुकसान का जायजा लेने के लिए हलका पटवारी को आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App