आंगनबाड़ी को नए उपकरणों की सौगात

By: Aug 23rd, 2019 12:20 am

हमीरपुर – आंगनबाड़ी केंद्रों को नए उपकरणों की सौगात मिली है। पुराने खराब उपकरणों को बदलकर कंपनी ने नए उपकरण आंगनबाड़ी केंद्रों को सौंपे हैं। हाल ही में इन उपकरणों की खेप महिला एवं बाल विकास विभाग के पास पहुंची है। इनमें वेट मशीनें, इंफेंटोमीटर व स्टेडियोमीटर शामिल हैं। अब वेट व लंबाई मापने की सुविधा अंगनबाड़ी में पहले की तरह सुचारू रूप से मिलेगी। बच्चों को महिलाओं का वजन मापने के लिए वेट मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ ही शून्य से एक साल तक के बच्चों की हाइट मापने के लिए इंफेंटोमीटर भेजे गए हैं। वहीं एक साल से अधिक उम्र के बच्चों की लंबाई मापने के लिए स्टेडियोमीटर आंगनबाड़ी में पहुंचे हैं। बता दें कि अांगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध करवाए गए मापतोल व लंबाई माप यंत्रों में खराबी हो गई थी। तकनीकी खराबी के कारण ये उपकरण बंद पड़ गए थे। इस बात का पता चलने के उपरांत विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी को अवगत करवाया।  तिलक राज आचार्य, डीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में नए उपकरण उपलब्ध करवा दिए गए हैं। कंपनी ने पुराने उपकरण रिकॉल किए हैं। इनकी जगह नए उपकरण आंगनबाड़ी केंद्रों को दिए गए हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App