आईपीएच को साढ़े पांच लाख की चपत

By: Aug 10th, 2019 12:19 am

गाद आने से कई पेयजल स्कीमें ठप; सड़कों को भी पहुंचा नुकसान

हमीरपुर -मूसलाधार बारिश से सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को लाखों की चपत लगी है। पीडब्ल्यूडी की कई सड़कें बारिश से डैमेज हुई हैं। सड़कों की डैमेज रिपोर्ट जुटाने में विभाग जुटा हुआ है। आईपीएच विभाग को बारिश की वजह से साढ़े पांच लाख का नुकसान हुआ है। विभाग की गई स्कीमें बारिश की वजह से प्रभावित हुई हैं। कुछ स्कीमों में गाद आ गई, इस कारण मशीनरी ने काम करना बंद कर दिया। वहीं, कई पेयजल योजना के पास डंगे इत्यादि गिर गए। इसके अलावा एक गोशाला व एक रिहायशी मकान बारिश से क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश की वजह से श्याम लाल निवासी गांव मनवीं तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की गोशाला क्षतिग्रस्त हुई है। इससे परिवार को 30 हजार का नुकसान हुआ है, साथ ही देशराज गांव दैण डाकघर लोहडर तहसील बड़सर का मकान बारिश से डैमेज हो गया। नुकसान का आकलन 30 हजार किया गया है। बारिश के कारण शुक्रवार को नादौन चौक पर सीवरेज की नाली ब्लॉक हो गई। इससे सड़क के बीच हुए धमाके के साथ सड़क उखड़ गई। चैंबर के फटने से यहां गंदगी ही गंदगी हो गई। यहां से गुजरने वाला हर कोई विभागीय प्रबंधों को ही कोस रहा था। इस तरह बारिश ने संबंधित विभाग के प्रबंधों की भी पोल खोल दी। वहीं, बिजली बोर्ड कार्यालय अणु के पास ट्रांसफार्मर वर्कशाप का डंगा गिर गया। यहां से कई उपकरण मिट्टी के मलबे सहित सड़क पर आ गिरे। जोरदार धमाके के साथ गिरा डंगे का मलबा सड़क पर आ पहुंचा। बाद में सड़क पर से मलबे को हटाया गया है। मलबा सड़क पर जमा होने से यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित रहा। इसके साथ ही कई सड़कों पर मलबा गिरने की सूचना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App