आईफोन फेस आईडी सेफ नहीं

By: Aug 11th, 2019 12:06 am

चश्मा और काली टेप दिखाकर कर सकते हैं अनलॉक

एपल डिवाइसेज के फेस आईडी फीचर को सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक फेस आईडी फीचर को धोखा दिया जा सकता है। दरअसल, चीन की रिसर्च कंपनी टेनसेंट के रिसर्चर्स ने ब्लैक हेट सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस के दौरान एपल के फेस आईडी फीचर के बग के बारे में बताया। टीम के मुताबिक ग्लास और टेप की मदद से एपल फेस आईडी को आसानी से धोखा दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फेस आईडी में मौजूद बग की मदद से डिवाइस अनलॉक करने के लिए रिसर्चर्स ने लाइवनेस नाम के ऑथेंटिकेशन फीचर को बाइपास किया। ये फीचर आईफोन की फेसआईडी को समझाता है कि यूजर का चेहरा असली है या नकली। लाइवनेस फीचर बैकग्राउंड नॉइस, रिस्पॉन्स डिस्टॉर्शन और फोकस ब्लर को भी समझता है। ये यूजर की आंखों को भी स्कैन करता है। यदि किसी यूजर ने चश्मा लगा रखा है तब आंखों को स्कैन करने की प्रोसेस में बदलाव आ जाता है। दरअसल, एपल डिवाइस अनलॉक होने के लिए यूजर के फेस का डेटा कैप्चर करता है। ऐसे में यदि किसी यूजर ने गॉगल पहना हुआ है, तब वो आंख और उसके आसपास की 3डी डिटेल का डेटा नहीं जुटा पाता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App