आठ को सजेगा प्रदेश सरकार का 17वां जनमंच

By: Aug 30th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश सरकार का 17वां जनमंच आठ सितंबर को सजेगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी। सितंबर माह में होने वाले इस जनमंच के लिए विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल से लेकर मंत्रियों की ड्यूटी तय कर दी गई हैं्र। हालांकि अभी 12 जिलों के 12 विधानसभा क्षेत्रों को शामिल कर दिया है, लेकिन स्थान संबंधित जिला प्रशासन तय करेगा। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल नाहन, आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कुल्लू, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सुंदरनगर, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी नयनादेवी, कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय किन्नौर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार चुराह, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर सोलन, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर हमीरपुर, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर लाहुल-स्पीति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल चिंतपूर्णी, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज पालमपुर और चीफ व्हिप नरेंद्र बरागटा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याएं सुनेंगे और मामलों का निपटारा ऑन दी स्पॉट करेंगे। जनमंच कार्यक्रम हर महीने के पहले रविवार को आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार 31 अगस्त तक विस मानसून सत्र होने के कारण दूसरे रविवार को तय किया गया। अगस्त में भी सरकार ने दूसरे रविवार को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App