आरबीआई को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार

By: Aug 24th, 2019 12:05 am

मुंबई – बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने सवालों को जवाब न मिलने पर रिजर्व बैंक की फटकार लगाई है। कोर्ट ने आरबीआई से पूछा था कि वह करंसी नोटों और सिक्कों के फीचर्स बार-बार क्यों बदलता रहता है? हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और जस्टिस भारती डांगरे की बेंच नेशनल एसोसिएशन फॉर दि ब्लाइंड की याचिका की सुनवाई कर रही थी। एसोसिएशन की मांग है कि करंसी नोट और सिक्के दृष्टिहीनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाए जाएं। हाई कोर्ट ने आरबीआई को पहली अगस्त तक इसका जवाब देने का निर्देश दिया था कि आखिर नोट की साइज बार-बार बदलने की उसकी क्या मजबूरी है। इस पर आरबीआई के वकील ने नोटों को बदलने के फैसले का पुराना इतिहास, कारणों की तलाश और आंकड़े जुटाने के लिए समय की मांग की, तो कोर्ट चिढ़ गया। चीफ जस्टिस नंदराजोग ने कहा, फैसले के लिए आपको आंकड़े की जरूरत नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App