आर्थिक मंदी को कम करने के प्रयास करे केंद्र सरकार

By: Aug 27th, 2019 12:02 am

 चंडीगढ़ – अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि 70 सालों में देश सबसे ज्यादा आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। यह बात केंद्र सरकार के निति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भी मानी कि देश में 70 सालों में सबसे बड़ा आर्थिक संकट है, जिसका मुख्य कारण जीएसटी टैक्स प्रणाली देश में लागू करके टैक्सों में भारी भरकम बढ़ोतरी करना है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं और आगे भी होने के कगार पर है। आज लगभग कंपनीयों के शेयर बाजार में भारी गिरावट है। डालर के मुकाबले रुपया नीचले स्तर पर आया है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को इस आर्थिक मन्दी से राहत दिलाने के लिए कठारे से कठोर कदम उठाने चाहिए, जिसमें सरकार को देश में व्यापार व उद्योग को बचाने के लिए व्यापारी व उद्योगपतियों को विशेष पैकेज दिया जाए और जीएसटी में जो भारी भरकम टैक्स की दरें हैं उन टैक्स की दरों में कमी की जाए। व्यापारी व उद्योगपति जो बैंक से लोन लेता है, लोन लेने पर जो भारी भरकम शर्तें रखी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App