इसरो में वैज्ञानिक बने द्रंग के प्रषुम्र

By: Aug 3rd, 2019 12:03 am

 पद्धर -मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के गांव गवारडू नौ मील के प्रषुम्र ने भारत सरकार के प्रतिष्ठित स्पेस एजेंसी इसरो में वैज्ञानिक इंजीनियर के पद पर अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। प्रषुम्र का चयन दिसंबर 2018 में आईआईटी कानपुर में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ही इसरो के लिए हो गया था। प्रषूम ने आईआईटी कानपुर से ही अपनी बीटेक व एमटेक की है। प्रषुम्र के पिता घनश्याम भारतीय जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी हैं, जबकि माता ऋतु सुमन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल में अंग्रेजी की प्रवक्ता हैं। प्रषुम्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आईटीबीपी के रिकांपिओ किन्नौर स्थित स्कूल से शुरू की थी, जबकि उसके बाद व सरस्वति विद्या मंदिर मंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल मंडी तथा जीनियस इंटरनेशनल स्कूल नेरचौक से अपनी पढ़ाई पूरी की है। आईआईटी की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण करने पर उसका चयन कानपुर के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App