उत्तराखंड कैबिनेट ने किया पीएम का धन्यवाद

By: Aug 14th, 2019 12:01 am

देहरादून – मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम के जरिए उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क के सौंदर्य, एडवेंचर और समृद्ध वन्यजीव संपदा को दुनिया में प्रसिद्धि दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती, रहस्य रोमांच को निहारने दुनियाभर के सैलानी यहां आएंगे, साथ ही देश दुनिया से वाइल्ड लाइफ  प्रेमी भी आकर्षित होंगे। इससे उत्तराखंड को एक अलग प्रसिद्धि मिलेगी, साथ ही कॉर्बेट के आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगे। 2013 की भीषण आपदा के बाद जब चारधाम यात्रा पटरी से उतर गई थी, तो पीएम बनने के बाद मोदी जी ने बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन किए जिसके बाद श्रद्धालुओं का विश्वास चारधाम यात्रा में लौटा है। पिछले वर्ष उत्तराखंड में आयोजित योग दिवस में शामिल होकर प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को देवभूमि से योगभूमि का संदेश दिया। उत्तराखंड में उद्योगों को गति देने के लिए पिछले वर्ष इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने देश दुनिया के इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App