उदयपुर ने सरकार को बताई दिक्कतें

By: Aug 12th, 2019 12:10 am

केलांग-कृषि, आईटी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने रविवार को जिला के उदयपुर में 16वें जनमंच की अध्यक्षता की। इस जनमंच में विभिन्न विभागों से संबंधित 102 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 65 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि शेष 37 शिकायतों का निपटारा ई समाधान पोर्टल के जरिए दस दिनों के भीतर संबंधित विभागों के अधिकारी करेंगे। जनमंच में 38 लोगों का स्वास्थ्य चैकअप, पांच लोगों के आधार कार्ड, चार लोगों के हिमाचली प्रमाण पत्र, चार लोगों के अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, 28 लोगों के हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम द्वारा समार्ट कार्ड, 10 लोगों के सम्मान कार्ड भी बनाए गए। डा. रामलाल  मार्कंडेय ने बालिका स्मृृद्धि योजना के तहत आठ बालिकाओं को दस-दस हजार रुपए की एफडी भी प्रदान की। उन्होंने विभिन्न-विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम पंक्ति में खड़े लोगोें की समस्याओं को सुन कर उनका निपटारा करना है जो आज तक अनसुने रहे। उन्होंने  कहा कि जनमंच में आने वाले शिकायत पत्रों पर मुख्यमंत्री खुद भी संज्ञान लेते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल गृृहिणी योजना के तहत प्रदेश में निःशुल्क गैस कनेक्श्न प्रदान किए जा रहे हैं तथा इस योजना के लाभार्थियों को एक अतिरिक्त गैस रिफिल भी निःशुल्क दिया जा रहा है। इससे प्रदेश के दो लाख परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App