ऊना में एमर्जेंसी नंबर-101 डेड

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

फायर ब्रिगेड का 228101 लैंडलाइन नंबर भी खराब, लोग परेशान

ऊना -बरसात के मौसम में किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए फायर विभाग की अहम भूमिका रहती है, लेकिन आपात समय में ही फायर ब्रिगेड के आपातकालीन फोन नंबर जवाब दे जाएं तो इससे बड़ी कोताही या फिर यूं कहें समस्या क्या हो सकती है। अभी हाल ही में बरसात के मौसम में लोगों को कुछ इस तरह की ही समस्या झेलनी पड़ी। मूसलाधार बारिश में कहीं पर मकान गिरे तो कहीं पर जल भराव की स्थिति बनी रही। इसके लिए लोगों ने आपात स्थिति फायर विभाग से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनके कोशिश बेकार ही रही। क्योंकि फायर ब्रिगेड के आपातकालीन नंबर-101 और 228101 दोनों पर भी सेवाएं ठप पड़ी हुई थी। हालांकि जैसे-तैसे करके फायर ब्रिगेड को सूचना भी मिलती थी। वहीं, मौके पर टीम भी पहुंचती थी, लेकिन बरसात के मौसम में आपातकालीन नंबर ही खराब हो जाने के चलते लोगों को समस्या झेलनी पड़ी है। बता दें कि ऊना फायर ब्रिगेड के तहत कई जगह पर जल भराव की स्थिति बनी रही। इस तरह की आपात स्थिति में लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं, कई जगह पर रिहायशी मकान के अलावा अन्य नुकसान हुआ, लेकिन फायर ब्रिगेड को इसकी कुछ एक ही सूचनाएं पहुंच पाईं। बहरहाल, इस तरह के आपात समय में यह सेवाएं जारी रहनी चाहिए, ताकि लोगों को समस्या न झेलनी पड़ीं। हालांकि संबंधित विभाग की ओर से बीएसएनएल को समस्या के बारे में बताया गया था, लेकिन उसके बावजूद इन नंबरों को ठीक नहीं किया गया। उधर, इस बारे में अगिनशमन केंद्र ऊना के कार्यकारी प्रभारी करतार ने बताया कि बीएसएनएल विभाग को शिकायत सौंपी है। जल्द ही दोनों नंबर की सेवाएं सुचारू हो जाएंगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App