एक्सपोर्ट-प्रोमोशन काउंसिल ऑफिस शुरू

By: Aug 12th, 2019 12:15 am

उद्यमियों के निर्यात संबधी मामले अब प्रदेश में ही होंगे हल, एसडीएम नालागढ़ ने किया शुभारंभ

बीबीएन -हिमाचल प्रदेश के उद्यमियों को अब अपने उत्पादों के निर्यात संबंधी मामलों में इधर-उधर नहीं भटकना पडे़गा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के एक उपक्रम इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट एवं प्रोमोशन काउंसिल के राज्य स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने किया। इस अवसर पर ईईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सहगल के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमल राज अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक सुरंजन गुप्ता भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे, जिन्हांेने निर्यात पर विस्तार से प्रकाश डाला।  लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेत्र प्रकाश कौशिक ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके बाद लैमन ट्री होटल में निर्यात पर एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें विशेषज्ञ अधिकारियों ने शिरकत कर उद्यमियों का मार्ग दर्शन किया। एपक इंडिया के वरिष्ठ सहायक निदेशक जीपी मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश से हर माह करोड़ों रुपए के उत्पादों का निर्यात होता है, जिसके लिए उद्यमियों के लिए कोई उचित मंच नहीं था। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उपक्रम के तहत इसका कार्यालय नालागढ़ के निकट जगातखाना में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज में खोला गया। उन्होेंने कहा कि उद्यमी अरुण शुक्ला को हिमाचल इकाई का चेयरमैन व डा. रचना सिंह को वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इन दोनों के नेतृत्व में ही प्रदेश के समस्त निर्यात के दौरान होने वाली दिक्कतों को केंद्र सरकार से हल करवाया जाएगा। एपक एक नान प्रोफिट व नॉन कामर्शियल संस्था है, जो कि उद्योगों के निर्यात में अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर उपनिदेशक उद्योग विभाग संजय कंवर, क्षेत्रीय निदेशक ईईपीसी राकेश सूरज, कार्यकारी निदेशक सुरंजन गुप्ता, हिमाचल चैप्टर के चेयरमैन अरुण शुक्ला, वाईस चेयरमैन रचना सिंह, चेयरमैन एपक इंडिया रवि सहगल, क्षेत्रीय चेयरपर्सन कामना राज अग्रवाल, डिप्टी डीजीएफटी नवतेज सिंह, उप क्षेत्रीय चेयरमैन गुनीत राणा, कमल रांगडा, बीबीएनआईए संगठन सचिव मुकेश जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रिंटर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बिक्रम बिंदल, ग्राम शिल्प के प्रदेशाध्यक्ष एनपी कौशिक, राजन गोयल, महेंद्र टंडन सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App