एचआरटीसी ने जाम किया एनएच

By: Aug 27th, 2019 12:12 am

स्वारघाट में मोड़ते वक्त मिट्टी में फंसी बस, पौना घंटा ठप रहा यातायात, लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

स्वारघाट –सोमवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट में मोड़ते समय एचआरटीसी की बस के सड़क के बीचोंबीच फंस जाने से लंबा जाम लग गया। करीब पौने घंटे तक निजी व सरकारी वाहन जाम में फंसे रहे। बता दें कि जेएनएनआरयूएम की नीली बस हमीरपुर से बद्दी जा रही थी। इन बसों की लंबाई ज्यादा होती है और इन्हें मोड़ने के लिए भी खुली जगह की जरूरत होती है। स्वारघाट बस अड्डे व आसपास बस मोड़ने के लिए जगह न मिलने के चलते चालक बस को काथला-तियून संपर्क मार्ग के पास मोड़ने लगा, जहां मोड़ते समय बस के पिछले टायर मिट्टी में धंस गए और बस फंस गई। हालंकि इसमें चालक की कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वह अपने हिसाब से खुले स्थान पर बस को मोड़ रहा था, लेकिन बस मिट्टी में फंस गई। देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जो कि स्वारघाट की तरफ  एक किलोमीटर तक बस अड्डे तक पहुंच गया, वहीं दूसरी और जाम नालियां आरटीओ बैरियर तक पहुंच गया। हालांकि चालक-परिचालक ने बस को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन बस के पिछले टायर घूमते रहे, लेकिन बस नहीं निकल पाई। अन्य वाहन चालकों ने बस के पिछले टायरों के नीचे ढेर सारे पत्थर फेंकने की तरकीब लगाई, जो कि सफल हुई और करीब पौने घंटे बाद बस को निकाला गया, जिसके बाद जाम खुला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App