एनएचपीसी आफिस में लहराया तिरंगा

By: Aug 17th, 2019 12:12 am

बनीखेत में कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक निदेशक रूपक जैन ने ली सलामी

बनीखेत -एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीखेत में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि कार्यपालक निदेशक रूपक जैन ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सीआईएसफ  के मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें देश के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। एनएचपीसी द्वारा ऊर्जा उत्पादन के अलावा सीएसआर के अंतर्गत लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है तथा अन्य विकास के कार्यों के लिए भी एनएचपीसी हमेशा प्रतिबद्ध रहा है। समारोह में केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके बाद रस्साकशी, मटकाफोड़ एवं महिलों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यपालक निदेशक तथा उनकी धर्मपत्नी रीता जैन द्वारा भी हिस्सा लिया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। मुख्यातिथि व उनकी धर्मपत्नी के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आरपी मौर्य ने समारोह के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार प्रकट किया। समारोह में महाप्रबंधक सिविल राजन जैरथ, महाप्रबंधक वित्त प्रभाकर दास व उप महाप्रबंधक वित्त अजय कुमार जैन के अलावा एनएचपीसी अधिकारी एवं कर्मचारी और उनके परिवारिक सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App