एनएमसी बिल के विरोध में डाक्टर

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

शिमला  – नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में प्रदेश के डाक्टर गुरुवार को काले बिल्ले लगाकर अस्पतालों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश के लगभग तीन हजार चिकित्सक इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। प्रदेश मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन के महासचिव डा. पुष्पेंद्र ने हड़ताल का आह्वान किया है। इसके तहत चिकित्सक ब्लैक बैच लगाकर बिल के विरोध में प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन ने इस हड़ताल में भाग लेने के लिए एमबीबीएस डाक्टर्ज और आरडीए का हड़ताल में भाग लेने का आह्वान किया है। एसोसिएशन ने विरोध इसलिए जताया है, क्योंकि बिल के सेक्शन 32 में करीब साढ़े तीन लाख आयोग्य नॉन मेडिकल या झोलाछाप डाक्टर्ज को मॉडर्न पद्धति से प्रैक्टिस करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। इस बिल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मांगों को शामिल नहीं किया गया है। एसोसिएशन का कहना है कि यदि मांगें नहीं मानी, तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App