एमपी के पूर्व सीएम का शहीदों को नमन

By: Aug 21st, 2019 12:20 am

धर्मशाला    -मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री शिवराज चौहान ने मंगलवार को शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया तथा युद्ध संग्रहालय का अवलोकन भी किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने में हिमाचल के वीर जवान अग्रणी रहे हैं। शहीद स्मारक तथा युद्ध संग्रहालय के माध्यम से वीरों की कुर्बानियां तथा उनकी यादें हमेशा तरोताजा रहेंगी। इसके साथ ही युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही देश आज सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार  के साथ-साथ हिमाचल सरकार भी सराहनीय कार्य कर रही हैं। इसमें हिम केयर तथा मुख्यमंत्री गृहिणी योजनाएं हिमाचल के लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अनूठी पहल की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने निर्वासित तिबेतन सरकार के प्रधानमंत्री लाब सांग सांग्ये से भी शिष्टाचार भेंट की तथा निर्वासित तिबेतन सरकार की विधानसभा के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने चामुंडा माता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर सांसद किशन कपूर, केसीसीबी के अध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App