एमवे दूर करेगा पुलिस का तनाव

By: Aug 1st, 2019 12:01 am

पंचकूला – पुलिस द्वारा एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट ‘सबल की शुरुआत की गई। यह प्रोजेक्ट पंचकूला पुलिस फोर्स में स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता पैदा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।  इस प्रोजेक्ट की शुरुआत सौरभ सिंह, आईपीएस, पुलिस आयुक्त पंचकूला, दीपक गहलावत, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त पंचकूला, नूपुर, सहायक पुलिस आयुक्त, अलका गुरनानी, राष्ट्रीय प्रबंधक सार्वजनिक मामले, और सीमा राजपूत की उपस्थिति में तनाव प्रबंधन पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। सौरभ सिंह ने बताया कि इस परियोजना में विभिन्न स्वस्थ जीवन पद्धति शामिल होंगी जैसे कि तनाव प्रबंधन कार्यशाला, योग और अन्य शारीरिक स्वास्थ्य व्यवस्था की गतिविधियां आदि उन्होंने आगे बताया कि ‘पुलिस फोर्स’ के लंबे समय तक ड्यूटी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए, इस तरह की स्वास्थ्य संचालित गतिविधियां हमें उनके बीच स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूकता लाने में मदद करेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App