ऑनलाइन ट्रांसफर होंगे टीचर

By: Aug 30th, 2019 12:30 am

पर्सनल इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सर्विस में अपलोड करना होगा प्रदेश भर के शिक्षकोंं का डाटा

शिमला – हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ट्रांसफर अब ऑनलाइन होगी। पीआईएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को इधर से उधर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पीआईएमएस सॉफ्टवेयर पर अभी सभी शिक्षकों का रिकार्ड ऑनलाइन नहीं चढ़ा है। वहीं कई ऐसे भी शिक्षक  हैं, जिनका पूराना ही रिकार्ड पीआईएमएस सॉफ्टवेयर में है। शिक्षा विभाग ने खासतौर पर राज्य के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्यों को शिक्षकों का रिकार्ड पीआईएमएस सॉफ्टवेयर यानी कि पर्सनल इन्फार्मेशन मैनेजमेंट सर्विस में डालने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अगर 15 दिन के भीतर स्कूल प्रधानाचार्य इन आदेशों को नहीं मानते हैं, तो ऐसे में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि नई ट्रांसफर पालिसी में शिक्षकों का रिकार्ड पीआईएमएस ऐप पर रखना जरूरी है। शिक्षा निदेशक ने जानकारी दी है कि पीआईएमएस सॉफ्टवेयर नई ट्रांसफर पालिसी में भी शामिल है। ऐसे में शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर के लिए पीआईएमएस ऐप में ऑनलाइन रिकार्ड होना जरूरी है। बता दें कि पीआईएमएस सॉफ्टवेयर पर एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की ऑनलाइन बदली के आदेश सरकार व शिक्षा विभाग जारी करेगा। वहीं इस सॉफ्टवेयर में हर शिक्षक का यह रिकार्ड भी होगा कि वह कितने समय से एक स्कूल में रहा है, वहीं प्रदेश के कितने स्कूलों में सेवाएं दे चुके हैं व जनजातीय क्षेत्रों में भी शिक्षकों ने सेवाएं दी हैं या नहीं, यह सब शिक्षा विभाग ऑनलाइन देख पाएगा।  गौर हो कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ट्रांसफर पालिसी को लेकर सरकार व शिक्षा विभाग बदलाव करने जा रहे हैं। ट्रांसफर पालिसी में शिक्षकों को अंक देना भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पालिसी में संशोधन कर सरकार को दूसरी बार प्रोपोजल भी भेज दिया है। ऐसे में अब शिक्षकों का रिकार्ड ऑनलाइन होना बेहद जरूरी है। बता दें कि प्रदेश में अभी तक ट्रांसफर को लेकर कोई सख्त रूल्ज भी नहीं थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App