कफोटा में रोजगार मेले का लिया जायजा

By: Aug 14th, 2019 12:15 am

नाहन –जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के केंद्र बिंदू कफोटा में आगामी पहली सितंबर को आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर गुमान सिंह वर्मा ने मंगलवार को कफोटा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मेले के आयोजन को लेकर व्यापार मंडल कफोटा के अलावा आसपास की करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों, नवयुवक मंडल, महिला मंडल व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बातचीत की। इसके अलावा रोजगार मेले के आयोजन स्थल पर टैंक व स्टाल की व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। गौर हो कि पहली सितंबर को गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में जिला श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब के उद्योगपतियों के साथ संयुक्त रूप से गिरिपार के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व पांवटा साहिब के करीब पांच से छह दर्जन उद्योगों में सैकड़ों पदों पर घरद्वार पर ही नौकरियां दी जाएंगी। जानकारी के मुताबिक इस रोजगार मेले में 500 से अधिक विभिन्न श्रेणी के पदों को भरा जाएगा। इसके लिए हाल ही में पांवटा साहिब के उद्योगपतियों के साथ जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर गुमान सिंह वर्मा ने एक बैठक भी की थी। चैंबर ऑफ कॉमर्स गोंदपुर पांवटा साहिब के 43 उद्योगों ने विभाग को करीब 500 रिक्त पदों को भरने की स्वीकृति दे दी थी। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के उद्योगपतियों को भी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ज्ञान चौहान द्वारा एक सितंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में सहयोग का आह्वान किया है। मंगलवार को कफोटा में रोजगार मेला स्थल का मुआयना करने के बाद जिला रोजगार अधिकारी गुमान वर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को घर पर ही रोजगार के अवसर प्रदान किया जाना है। इस रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं, जमा दो, स्नात्तक, एमबीए व बीटेक आदि की शिक्षा ग्रहण कर चुके गिरिपार के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को जिला सिरमौर में स्थापित उद्योगों में रोजगार मिल सके। गुमान वर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने वाले बेरोजगार युवा मौके पर आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं। गौर हो कि गिरिपार क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर पहली बार श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा उद्योग विभाग व चैंबर ऑफ कॉमर्स कालाअंब व पांवटा साहिब के सहयोग से विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App