कबड्डी में पट्टा ने हराया नव विभोर स्कूल

By: Aug 8th, 2019 12:20 am

मुंडखर में अंडर-14 खंड स्तरीय खेलों के दूसरे दिन हुए रोमांचक मुकाबले

भोरंज -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में चल रही अंडर-14 वर्ग लड़कों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कई मुकाबले काफी रोचक हुए। दूसरे दिन के मुकाबलों में कबड्डी के खेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा ने नव विभोर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलगवान को पराजित किया। हिम गुरुकुल लदरौर ने ताल स्कूल, शीतल मॉडल पब्लिक स्कूल पट्टा ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगरोटा गाजियां, हिम गुरुकुल लदरौर स्कूल ने शीतल मॉडल पब्लिक स्कूल पट्टा को पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड़ के बीच खेला जाएगा। इसी तरह दूसरे सेमीफाइनल में हिम गुरुकुल स्कूल लदरौर ने जगह बना ली है। बैडमिंटन के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैड़ ने डिडवीं टिक्कर को पराजित किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहू ने बाहन्वीं, राजकीय उच्च पाठशाला धमरोल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला नगरोटा गाजियां और राजकीय उच्च पाठशाला लुद्दर महादेव ने ईस्ट प्वाइंट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलगवान को पराजित किया। वालीबाल खेल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल ने साई विजन भरेड़ी, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल भरेड़ी ने राजकीय उच्च पाठशाला कक्कड़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरेड़ी, मेजबान मुंडखर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहन्वीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ ने मिडल स्कूल नगरोटा गाजियां, अमरोह ने लदरौर स्कूल को पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच हाई स्कूल धिरवीं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महल, दूसरा सेमीफाइनल मैच मेजबान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुक्कड़ के बीच खेला जाएगा। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समन्वयक राज कुमार, शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज जगत राम, लुद्दर महादेव राज कुमार, धमरोल हेमराज, लदरौर दीप चंद सांख्यान, जाहू प्यार चंद, अशोक कुमार नैली जमली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर प्रधानाचार्य स्नेह शर्मा, भूगोल प्रवक्ता आज्ञा राम, नंद लाल चांगरा व अन्य  उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App