कबड्डी में बंसतपुर रहा फर्स्ट

By: Aug 14th, 2019 12:13 am

सुन्नी में अंडर-19 खेलों का समापन, 300 प्लेयर्ज ने दिखाया जलवा

सुन्नी –शिमला ग्रामीण की खंड सुन्नी की अंडर 19 आयु की छात्रवर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटुखर में चार दिनों तक आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाओं में लगभग 300 खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खंड स्तरीय प्रतियोगिता से 40 खिलाडि़यों का चयन जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ। प्रतियोगिता के कबड्डी एवं बैडमिंटन स्पर्धाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों ही स्पर्धाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं सांस्कृतिक स्पर्धाओं के लोकनृत्य, एकलगान, वाध्यवादन एवं सुगम संगीत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुन्नी अव्वल रहा। अन्य स्पर्धाओं में खो-खो में मंडोड़घाट ने चलाहल थाची को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। वालीबाल में करयाली प्रथम एवं धरोगड़ा दूसरे स्थान पर रहा। समूहगान एवं योग में चलाहल थाची प्रथम रहा। एकांकी,मार्च पास्ट एवं भाषण में स्थानीय विद्यालय पटुखर ने प्रथम स्थान हासिल किया। अनुशासन में बनुना के खिलाडि़यों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर योजना बोर्ड की निदेशक बीना ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई। वहीं बच्चों के लिए 51 हजार देने की घोषणा की। खेल समन्वयक ललित शर्मा एवं प्रबंधक सचिव विधा बांष्टु ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्कूल पदाधिकारियों, स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रधान खेमराज, खेल समन्वयक ललित शर्मा, प्रबंधक सचिव विधा बांष्टु, मण्डल महामंत्री छविंद्र पाल, प्रधान रामप्यारी, उपप्रधान नीन बलदेव, परस राम, खेल प्रभारी राजकुमार, ओबीसी अध्यक्ष धर्म प्रकाश, अनुसूचित जनजाति जाति महासंघ के जिला अध्यक्ष पूर्ण, एसएमसी अध्यक्ष चुन्नी लाल तथा अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App