कमीशन कम करने से खफा आढ़ती

By: Aug 23rd, 2019 12:25 am

ऊना – हिमाचल की फल एवं सब्जी मंडियों में आढ़तियों का कमीशन पांच प्रतिशत से घटाकर दो प्रतिशत करने के फैसले के विरोध में आढ़तियों ने विरोध किया है। गुरुवार को ऊना आढ़तियों का प्रतिनिधिमंडल सब्जी मंड़ी के चेयरमैन बलवीर बग्गा से मिला और ज्ञापन सौंपा। आढ़तियों के प्रधान अरुण शर्मा ने बताया कि हाल ही में विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में प्रदेश सरकार द्वारा आढ़तियों का कमीशन कम करने का फैसला लिया गया है। वह इस फैसले का पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि दो प्रतिशत कमिशन से न तो उनकी दुकानों का किराया निकल पाएगा और न ही उनके द्वारा रखे गए कर्मचारियों का वेतन दें पाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा लिए इस फैसले को नहीं बदला गया तो सभी आढ़ती मिलकर कृषि उपज मंडी के चेयरमैन को अपनी चाबियां सौंप देंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में अंकुर, नितिन, आरएम शर्मा, प्रेम शर्मा, नरेंद्र सैनी, कुलदीप, लाल चंद, हुस्न लाल, चरनदास व राजन उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App