कश्मीरी बहू वाले बयान पर घिरे खट्टर

By: Aug 11th, 2019 12:03 am

राहुल गांधी ने लिया आड़े हाथ, ममता ने भी साधा निशाना

नई दिल्ली – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उस वक्त एक विवाद जुड़ गया, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने कश्मीर की लड़कियों पर विवादित टिप्पणी की है। बताया जा रहा था कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की लड़कियों से शादी का रास्ता खुल गया है। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी निशाना साधा था। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने इसकी आलोचना की। हालांकि अब मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने भाषण का वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी है। खट्टर के बयान की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शनिवार को आलोचना की। उन्होंने कहा कि खट्टर का बयान इस बात का प्रमाण है कि आरएसएस का प्रशिक्षण एक व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि ‘कश्मीरी महिलाओं के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी निंदनीय है। यह दिखाता है कि आरएसएस का वर्षों का प्रशक्षिण एक कमजोर, असुरक्षित और दयनीय व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है। उन्होंने कहा कि महिला कोई संपत्ति नहीं है कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा। उधर, सीएम खट्टर ने ट्वीट किया कि कुछ मीडिया चैनल और न्यूज एजेंसियों के हवाले से एक भ्रामक और तथ्यहीन प्रचार चलाया जा रहा है। जनता से मेरा ईमानदार संवाद हमेशा रहा है, इसलिए मेरे बयान का पूरा वीडियो मैं सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर रहा हूं। बेटियां हमारी शान हैं और पूरे देश की बेटियां हमारी बेटियां हैं। खट्टर ने जवाब देते हुए लिखा कि राहुल गांधी जी, आपके स्तर के नेता को कम से कम भ्रामक खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। मैंने जो कहा था उसका वीडियो शेयर कर रहा हूं। इसे देखें मैंने असल में क्या कहा था और किस परिप्रेक्ष्य में कहा था, इससे शायद थोड़ी तस्वीर साफ होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App