कश्मीर पर भारत संग बांग्लादेश

By: Aug 22nd, 2019 12:05 am

पाक को एक और झटका,  अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले को बताया आंतरिक मसला

नई दिल्ली – कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार के फैसले को बांग्लादेश ने आंतरिक मसला बताया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर भारत का फैसला उसका आंतरिक मामला है। क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और विकास हम सभी देशों की पहली प्राथमिकता है। इससे पहले फ्रांस ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया। फ्रांसीसी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री जिन ले ड्रायन की पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फोन पर बात हुई। कुरैशी ने कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस पर फ्रांस ने अपनी पुरानी नीति को दोहराते हुए कहा कि यह मसला दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच का है। उन्हें परस्पर वार्ता जारी रख कर शांति से यह मसला सुलझाना चाहिए।

नेपाल बोला, बातचीत से निकालें हल

काठमांडू – विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों की समग्र स्थिति की समीक्षा करने के उद्देश्य से ‘नेपाल-भारत संयुक्त आयोग’ की पांचवीं बैठक में हिस्सा लेने बुधवार को यहां पहुंचे। जयशंकर बांग्लादेश की दो दिवसीय यात्रा सम्पन्न कर ढाका से सीधे यहां त्रिभुवन हवाई अड्डा पहुंचे। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर के नेपाल दौरे से पहले वहां के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने कहा है कि कश्मीर मुद्दा बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के पक्ष में है। नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी, भारत में उनके राजदूत एच ई नीलाम्बर आचार्य और नेपाल में भारत के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने उनका स्वागत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App