कश्मीर मुद्दे पर फालतू बयानबाजी से बचे पाक

By: Aug 25th, 2019 12:08 am

पीएम इमरान खान ने मदद मांगी, तो बोलीं एंजेला मार्केल

इस्लामाबाद, बर्लिन -कश्मीर मुद्दे पर चारों तरफ से बेइज्जत होने के बाद पाकिस्तान अब जर्मनी की शरण में जा पहुंचा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से कश्मीर मुद्दे पर फोन पर बातचीत की।  विदेश दफ्तर ने बताया कि बातचीत के दौरान इमरान ने कहा कि भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने का क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तत्काल कार्रवाई की जिम्मेदारी है। विदेश कार्यालय के मुताबिक, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कश्मीर मामले पर पाकिस्तान से कहा कि उसे बयानबाजी से बचना चाहिए तथा भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता करनी चाहिए। श्री एंजेला के प्रवक्ता स्टेफेन सैबर्ट ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बातचीत के दौरान सुश्री एंजेला ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता के महत्त्व का पर जोर दिया।

मालदीव की पाक को दो टूक,  370 पर फैसला भारत का आंतरिक मसला

पाक के विदेश दफ्तर ने बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी मालदीव के अपने समकक्ष अब्दुल्ला शाहिद को कश्मीर मुद्दे पर जानकारी दी। उसने बताया कि कुरैशी ने मालदीव से क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए तथा विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने की गुजारिश की। शाहिद ने कुरैशी से कहा कि मालदीव मानता है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के संबंध में भारत का फैसला उसका आंतरिक मामला है। मामले में मालदीव के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शाहिद ने टेलिफोन कॉल के लिए कुरैशी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पाकिस्तान तथा भारत, दोनों मालदीव के करीबी दोस्त हैं और द्विपक्षीय साझेदार हैं। शाहिद ने देशों के बीच मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण माहौल में हल करने की अहमियत पर ज़ोर दिया। कुरैशी ने अपने जापानी समकक्ष तारो कोनो से भी टेलीफोन पर बातचीत की तथा कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App