कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ

By: Aug 13th, 2019 12:15 am

आर्ब्जवर अलकनंदा हांडा ने बैठक के दौरान दिए संगठन की मजबूती के टिप्स

चंबा -सोमवार को जिला मुख्यालय मंे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा की बैठक का आयोजन किया गया। कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा क्षेत्र के लिए नवनियुक्त आर्ब्जबवर अलकनंदा हांडा की अध्यक्षता मंे यह बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट एवं अनुशासित होकर कार्य करने की अपील की। साथ पार्टी को बूथ स्तर से ही मजबूत एवं सशक्त बनाने का मूल मंत्र दिया। बैठक के दौरान पार्टी के जिला एवं ब्लॉक अध्यक्ष की ओर से पिछड़े जिला के साथ बीजेपी सरकार की ओर से किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने हाल ही में मिंजर मेले के दौरान सीएम की ओर से किए गए विभिन्न तरह के कार्यों के शिलान्यास एवं उद्घाटन को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन एवं घोषणाएं बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए कार्यों का उद्घाटन करने के साथ स्वीकृति का श्रेय जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार ले रही है। जबकि पिछड़े जिला चंबा की बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं, गड्ढों मंे तबदील सड़क मार्गों के अलावा अन्य मेजर समस्याओं को हल करने को लेकर सरकार की ओर से उचित कदम न उठाने पर दुख प्रकट किया। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष नीरज नैयर, ब्लॉक कांगे्रेस कमेटी अध्यक्ष करतार ठाकुर सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

धारा 118 पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

चंबा हलके के आर्ब्जरवर अलकनंदा हांडा ने प्रदेश सरकार की ओर से राज्य भूमि सुधार अधिनियम 1972 की धारा 118 पर अपना स्पष्टीकरण देने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माता एवं प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार ने हिमाचलियों के हितों को ध्यान मंे रखते हुए धारा 118 की व्यवस्था की थी, जबकि  सरकार की ओर से इसके सरलीकरण के लिए बुलाई कैबिनेट की बैठक को गलत बताया। साथ ही एडीए के घटक दल शिरोमणि अकाली दल के सुखवीर सिंह बादल की ओर से धारा 118 पर दिए बयान की कड़ी निंदा की।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App