कालेज में 20 तक लें एडमिशन

By: Aug 17th, 2019 12:15 am

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक कक्षाओं में प्रवेश को बढ़ाई डेट

नालागढ़ -शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश पाने से महरूम रह गए विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक और अवसर प्रदान किया है। अब ऐसे वंचित विद्यार्थी 20 अगस्त सायं पांच बजे तक प्रवेश हासिल कर सकते हंै। बताते हैं कि अभिभावकों, विभिन्न छात्रों से प्राप्त पत्रों व प्रतिवेदनों व विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों की सिफारिशें पर सहानुभूति विचार करने के उपरांत विवि के कुलपति द्वारा अपरिहार्य कारणों से स्नातक कक्षाओं में निर्धारित तिथि पर प्रवेश न पाने वाले विद्यार्थियों को यह अवसर प्रदान किया है। 18 जून से प्रवेश आरंभ होने के उपरांत 30 जून अंतिम तिथि प्रवेश के लिए रखी गई थी, लेकिन छात्र संगठनों की मांग पर इस तारीख को बढ़ाकर 20 जुलाई कर दिया गया था, लेकिन बावजूद इसके कई विद्यार्थी प्रवेश पाने से महरूम हो गए हंै, जिन्हें विवि प्रशासन द्वारा एक और अवसर मुहैया करवाया गया है। जानकारी के अनुसार स्नातक कक्षाओं में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए विवि प्रशासन द्वारा सुनहरा अवसर मुहैया करवाया गया है। अब प्रवेश पाने से वंचित रह गए विद्यार्थी 20 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश हासिल कर सकते हंै। नालागढ़ महाविद्यालय में कई विषयों में सीटें भर चुकी हंै और जिन विषयों में सीटें खाली रह गई हंै, उनमें विद्यार्थियों को प्रवेश पाने का अवसर है।  कालेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए विवि प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है, जिसके तहत विद्यार्थी 20 अगस्त पांच बजे तक प्रवेश हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जिन विषयों की सीटें रिक्त है, उसमें विद्यार्थी प्रवेश हासिल कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App