कुछ पल की राहत… फिर गर्मी बनी आफत

By: Aug 13th, 2019 12:16 am

बिलासपुर में सुबह बारिश, दोपहर में सूरज की तपिश से हर कोई बेहाल

बिलासपुर –गर्मी से परेशान लोगों के लिए सोमवार की सुबह सुकून भरी रही। जिलें में सुबह शुरू हुई वर्षा ने खासी राहत दी है। वर्षा तकरीबन दस बजे शुरू हुई बारिश 11.30 बजे तक जारी रही, लेकिन 12 बजते ही आसमान में छाए बादलों की ओट से सूरज ने मुंह उठाया, धूप खिली जो देखते ही देखते कुछ घंटे की राहत के बाद तीखी हो गई। जिसके चलते लोग उमस से बेहाल दिखे। हालांकि पंखों की हवा जरूर राहत देती रही। सोमवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला नजर आया। तेज धूप बदन को चुभ रही थी, जो सोमवार सुबह हुई वर्षा के बाद कुछ पल की राहत भरी रही। मगर यह राहत थोड़ी ही देर तक महसूस की गई। आसमान पर छाए बादलों के वजूद को जैसे ही सूरज की तीखी किरणों ने समेटा लोगों को भीषण उमस के एहसास ने पसीना-पसीना कर दिया। इस कारण हर कोई गर्मी से बेहाल दिखा। आंधी के साथ कुछ जगहों पर बूंदाबांदी और कुछ स्थानों पर बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन मौसम में बदलाव से किसान परेशान हैं। बीते कुछ दिनों में रुक-रुक कर हो रही बारिश मक्की की फसल के लिए परेशानी हो सकती है। पानी से मक्की की फसल को खतरा पैदा हो गया है। कृषि विभाग के अनुसार लगातार बारिश से फसल को नुकसान हो सकता है व ज्यादा नमी होने के कारण मक्की ोतों में गिर सकती है। यदि तेज हवा के साथ बारिश हुई तो मक्क्ी की फसल को और ज्यादा नुकसान हो सकता है। उधर जिला अस्पताल के एसएमओ डा. सतीश शर्मा ने बताया है कि बरसात के इस मौसम से ही बीमारियां ज्यादा फैलती है। बारिश के बाद धूप और फिर नमी होने से दिक्कत आती है। इस मौसम में लोगों को बच कर रहना चाहिए और एहतियात बरतनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App