कुल्लू में आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर दो गिरफ्तार

By: Aug 19th, 2019 12:01 am

कुल्लू – सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट शेयर करने के जुर्म में कुल्लू पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें गांव सराड़ी तहसील कोटली जिला मंडी और गांव बालडू तहसील कोटली जिला मंडी के दो लोग शामिल हैं। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि  कश्मीर सिंह नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर एक पोस्ट जो बेहद अश्लील थी, वायरल की थी। वहीं, कश्मीर सिंह ने उक्त पोस्ट तथा आपत्तिजनक वीडियो, दूसरे कश्मीर सिंह नाम के व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भेजा था। वीडियो तथा पोस्ट कुल्लू क्षेत्र की एक महिला से संबंधित है, जो उक्त अभियोग में शिकायतकर्ता हैं। एसपी कुल्लू ने बताया कि दोनों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने आम जनता से निवेदन किया है कोई भी व्यक्ति किसी भी मामले में कोई भी आपत्तिजनक अश्लील सामग्री किसी भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम इत्यादि पर शेयर न करें, ऐसा करना एक संगीन अपराध है। जिसके अंतर्गत सात साल तक की कैद व दस लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App