खणी स्कूल में शुरू होंगी क्लासेज

By: Aug 12th, 2019 12:20 am

भरमौर -जनजातीय क्षेत्र भरमौर के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय खणी में इसी माह से कक्षाएं आरंभ कर दी जाएंगी। खणी स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो कमरों मे कक्षाएं संचालित करने का निर्णय लिया है। साथ ही गुरुकुल आवास के खाली पड़े भवन में बच्चों के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस बावत प्रशासन ने खाली पड़े भवन की मरम्मत करने के आदेश लोक निर्माण विभाग को जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने शनिवार को खणी का दौरा कर माडल स्कूल की कक्षाओं के संचालन और बच्चों के ठहराने की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्र सिंह उत्तम और खणी के प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर भी मौजूद रहे।  एडीएम भरमौर ने बताया कि गुरुकुल आवास के आठ कमरे खाली पड़े हुए हंै। इस भवन में बच्चों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग को भवन की आवश्यक मरम्मत करने के आदेश मौके पर ही दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस साल छठी कक्षा में माडल स्कूल के कुल 30 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे, जिनमें 15 लड़कियां और इतने ही लड़के होंगे। उन्होंने बताया कि आवास की चारदीवारी, किचन, शौचालयों व अलमारियों को ठीक करने को करवा दिया है, जबकि कक्षाएं सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणी के परिसर में लगेंगी कक्षाएं, जिसके लिए प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर को स्कूल परिसर के साइंस ब्लॉक के दो कमरे खाली करने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल का अपना कैंपस नहीं बन जाता तब तक इसी परिसर में कक्षाएं चलाई जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App