खबर छपते ही पुल की मरम्मत का काम शुरू

By: Aug 17th, 2019 12:15 am

नौहराधार -जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र पंचायत भराडी के चाडग गांव के ग्रामीण हर रोज मौत से लड़ रहे हंै। ग्रामीणों को जान जोखिम पर रखकर नदियां पार करना पड़ती है हैरानी की बात यह भी है कि पंचायत प्रतिनिधि भी इस और कोई ध्यान नहीं देते थे ‘दिव्य हिमाचल’ ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। 13 अगस्त के अंक में  जान हथेली पर रख पार कर रहे नदीए शीर्षक से छपी खबर का संज्ञान लेते हुए विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों से पुल का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया है द्य मुरमत कार्य बुधवार से शुरू हो गया है।  कार्य शुरू होने से ग्रामीण खुश नजर हो गए। ग्रामीणों कुलानंद शर्माए नीता रामए बाबुराम, मस्तराम गीताराम पिंकू आदि ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार प्रकट किया है। बता दें कि ग्रामीण पिछले कई महीने से ग्रामीण तारों से बनी रस्सियों के सहारे नदी पार कर रहे थे। कई बार ग्रामीण कम जल स्तर के चलते महिलाएं, पुरुष व बच्चे पानी में तैरते हुए नदी को पार करते देखे जा सकते थे। बता दें की हर रोज यहां छात्रों को दरिया पार करना पडता है। यदि पानी का जल स्तर ज्यादा बढ़ जाए तो बच्चों को कई दिनों तक स्कूल से अनुपस्थित रहना पड़ता था या फिर स्कूल जाने वाले छात्रों को हर रोज जिंदगी दांव पर लगानी पडती थी। चाडग, पलगेच, बाग के बच्चों को सात किमी पैदल सफर कर नदी पार करके पुन्नरधार स्कूल पहुंचना पड़ता है। आजकल बारिश के चलते नदियों में पानी बढ़ चुका है तथा रस्सी पर गुजरने में नाकाम रहने वाले लोग नदी में उतरने का जोखिम उठा रहे थे। चाडग गांव के दोनों और नदियां है बीच में यह गांव बसे हंै । इन गांव के ग्रामीणों की नदियों पर बने इन रज्जु मार्ग पर जिंदगी की डोरी टिकी हुई थी। ग्रामीण हर रोज रज्जु मार्ग पर करतब करने को विवश थी। सड़क न होने के कारण नदी-नालों को पार करने में रज्जु मार्ग की अहम भूमिका है। मगर रज्जु मार्ग खस्ता होने से लोगों का जीवन संकट में था। वहीं विकास खंड अधिकारी संगडाह कृष्णदत्त ने बताया कि इस विषय में मुझे पता नहीं था जैसे ही संज्ञान में आया पंचायत प्रतिनिधि को आदेश दे दिए गए है। पंचायत प्रधान द्वारा इस पुल की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या दूर हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App