खादी बोर्ड में युवाओं को नौकरी देगी सरकार

By: Aug 6th, 2019 12:01 am

शिमला – प्रदेश सरकार खादी बोर्ड में युवाओं को रोजगार देगी। उत्पादन तथा विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए विश्लेषण भी करेगी। सोमवार को खादी बोर्ड की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों को नई परियोजना तथा प्रस्ताव तैयार कर पहल करनी चाहिए, ताकि देश में खादी क्षेत्र की तरह प्रदेश में भी लोगों को खादी बोर्ड की गतिविधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। इस दिशा में राज्य सरकार बोर्ड की हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए पहल करने के समय बेशक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन निरंतर प्रयासों से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अधिकारियों को नए उत्साह के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बोर्ड द्वारा किए गए कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के कारण ही पहली बार हिमाचल में इनवेस्टर मीट आयोजित की जा रही है, जिसे लेकर देश-विदेश के निवेशकों में भारी उत्साह है। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग मनोज कुमार ने कहा कि बोर्ड द्वारा विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, बोर्ड के अन्य सदस्य, जिलों में बोर्ड के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App