खालसा कालेज को बेस्ट फार्मेसी 2019 अवार्ड

By: Aug 7th, 2019 12:02 am

अमृतसर – नई दिल्ली में करवाए गए ग्लोबल एजूकेशन कांकलेव अवार्ड 2019 में खालसा कालेज ऑफ  फार्मेसी को बेस्ट फार्मेसी कालेज इन पंजाब के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस अवार्ड समारोह में पूरे भारत में 300 के करीब माहिर डाक्टरों, अलग-अलग कालेजों के मुखियों व प्रोफेसरों ने हिस्सा लिया। खालसा कालेज गवर्निंग काउंसिल के आनरेरी सचिव राजिंदर मोहन सिंह छीना ने उक्त अवार्ड प्राप्त करने के बाद खुशी का इजहार करते हुए कालेज प्रिंसीपल डा. आरके धवन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खोज व शिक्षा में संस्था की शानदार उपलब्धियों को प्रमुख रखते हुए यह अवार्ड प्राप्त हुआ है, जोकि कालेज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर छीना ने प्रिंसीपल को कालेज में रिसर्च व एजूकेशन को और प्रफुल्लित करने संबंधी योगदान के लिए मैनेजमेंट की ओर से हरेक सुविधा प्रदान करने का भरोसा दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App