खेलते-खेलते बच्चे पर गिरी रेलिंग, मौत

By: Aug 10th, 2019 12:30 am

सोलन के पार्क में हादसा, मां के सामने साढ़े तीन साल का मासूम बना काल का ग्रास

सोलन – सोलन के सन्नी साइड स्थित पार्क में खेलते-खेलते एक मासूम पर रेलिंग गिर गई। इससे साढ़े तीन साल का मासूम बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर लिया।  जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार सायं करीब पांच बजे के आसपास की है। इस दौरान पार्क में काफी बच्चे खेल रहे थे। खेलते वक्त ही रेलिंग काल बनकर बच्चे पर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। शोर-शराबा सुनते ही स्थानीय दुकानदार एवं अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौडे़। लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार हुए मासूम की पहचान ऋषि निवासी संत कवि नगर, गांव साहूतार बखीरा थाना, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके पिता यहां फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पार्क नगर परिषद के अधीन है और यहां काफी समय से रेलिंग रखी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्क की मरम्मत के लिए पहले भी कई बार नगर परिषद को कहा गया था। मामले की पुष्टि एएसपी एवं मीडिया प्रभारी डा. शिव कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है और पुलिस छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App