गंदी नालियों से क्यों निकाली पेयजल लाइनें

By: Aug 21st, 2019 12:12 am

बिलासपुर -हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रथम दिन व दूसरे दिन नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने सरकार से गोसदनों को दी गई राशि का जिलावार विवरण मांगा। यहां जारी बयान मंे ठाकुर ने कहा कि इससे एक बात तो साफ हो गई कि गोसदनों को दी जाने वाली राशि से आवारा पशुओं की संख्या या इनसे किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से निजात नहीं मिल पा रही है। तो प्रदेश सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए या तो गोसदनों को मिलने वाली राशि में वृद्धि की जानी चाहिए या फिर कोई अन्य ठोस नीति अपनानी चाहिए। एक अन्य प्रश्न में उन्होंने बिलासपुर नगर परिषद क्षेत्र में पीने के पानी के लिए बिछाई गई लाइनों पर उठाया, जिसमंे पूछा गया कि क्यों गंदी नालियों व गंदा पानी निकास के लिए बनाई गई नालियों से निकाला गया है। सरकार ने माना कि यह पीने के पानी की लाइनें वाकई ही गंदे पानी के निकास के लिए बनाई गई नालियों के साथ-साथ बिछाई गई हंै और उनको वहां से हटाने हेतु एक करोड़ 11 लाख 34 हजार की राशि भी स्वीकृत की गई थी, लेकिन वह काम अभी अधूरा है, उसको पूरा किया जा रहा है। इस संबंध में रामलाल ठाकुर विधानसभा में यह कहा कि इन पीने के पानी की पाइपों को जल्द से ठीक किया जाए, नहीं तो कभी पानी जनित रोगों से लोगों को जूझना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App