गगढूही में मलबे में दबी महिला

By: Aug 19th, 2019 12:20 am

राजपूतां बरोटा में बरपा कुदरत का कहर

ज्वालामुखी –ज्वालामुखी व आसपास के क्षेत्रों में वर्षा का कहर जारी है। बारिश से सरकारी व निजी करोड़ों की संपत्ति तबाह हो गई।  शनिवार रात से जारी  बारिश से ज्वालामुखी की पंचायत गगढूही के गांव राजपूतां बरोटा में जयकरण पुत्र दुर्गा दास का रिहायशी मकान जमींदोज हो गया। घर में काम कर रही उसकी पत्नी तारा देवी मलबे के नीचे दब गई।   मकान गिरते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े व मलबे में दफन महिला को बाहर निकाला।  लोगों ने इस बारे में पुलिस व पंचायत को सूचना दी। थाना प्रभारी मनोहर चौधरी पूरी टीम सहित मौके पर पहुंचे और जवानों संग खुद मलबा हटाने में जुट गए।  सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया।  बारिश से प्रभावित परिवार को  दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई।  एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी।   राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं विधायक रमेश धवाला ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन को आदेश दिए  हैं कि प्रभावित परिवार को जल्द सहायता प्रदान की जाए।  प्रशासन ने जेसीबी मंगवाकर मकान के मलबे को एक तरफ कर दिया है। साथ ही लोगों ने जरूरत के सामान को इकट्ठा कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App