गणेश चतुर्थी को सजे बीबीएन के बाजार

By: Aug 31st, 2019 12:12 am

बप्पा की मूर्तियों से सजी औद्योगिक क्षेत्र की दुकानें, लोग दस दिनों तक घरों में करेंगे गणपति की पूजा-अर्चना

नालागढ़ –जन्माष्टमी पर्व के उपरांत गणपति को अपने घर में लाने और दस दिनों तक पूजा-अर्चना करने को लोग लालायित रहते हैं। इस बार दो सितंबर को आ रही गणेश चतुर्थी को लेकर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बाजार सज गए हैं और दुकानों में गणपति की मूर्तियों की भरमार लग गई है। लोग गणेश चतुर्थी के दिन अपने अपने घरों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित करते हंै और दस दिनों ेेतक पूजा-अर्चना करने के उपरांत उनका विसर्जन करते हैं। बड़े महानगरों की तर्ज पर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी गणपति की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। जानकारी के अनुसार गणेश चतुर्थी को लेकर औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी तैयारियां जोरों पर चली हुई है। वर्ष 2003 में प्रदेश को मिले औद्योगिक पैकेज के बाद बीबीएन में हुए औद्योगिकरण के उपरांत यहां देश के कोने-कोने से लोग काम की तलाश में यहां आए हंै और विभिन्न राज्यों की संस्कृति की भी यहां झलक देखने को मिलती है। इसी कड़ी में गणेश चतुर्थी को लेकर बीबीएन के बाजार सज गए हैं और गणेश की मूर्तियां बाजारों की रौनक बढ़ा रही हंै, वहीं लोगों ने अपने घरों में गणेश की मूर्तियां स्थापित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दस दिनों तक लोग अपने घरों में गणपति की मूर्तियों की स्थापना करके विधिवत पूजा-अर्चना करते है और उसके उपरांत नदियों में जाकर मूर्तियां विसर्जित की जाती हैं। गणेश चतुर्थी में गणपति की पूजा-अर्चना की जाती है और पूर्णिमा के दिन गणपति का विसर्जन किया जाता है। प्रेम ज्योतिष संस्थान नालागढ़ के पंडित प्रेम शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के बाद लोग गणेश को अपने घर में लाने के लिए उत्सुक रहते है। उन्होंने कहा कि हर साल भादो मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव (गणेश चतुर्थी) का पर्व मनाया जाता है और इसी दिन भगवान गणेश की स्थापना लोग अपने घरों में करेंगे। उन्होंने कहा कि दारे सितंबर को शुभ संयोग बन रहा है, जो भगवान गणेश के जन्म के समय बना था। उन्होंने कहा कि इस दिन चतुर्थी तिथि सूर्योदय से पूर्व लग जाएगी, जो कि पूरे दिन रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App