गाडि़यों की बाढ़ से चंबा जाम

By: Aug 5th, 2019 12:02 am

सुलतानपुर वन-वे में ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहे ड्राइवर, नो पार्किंग से बढ़ाई दिक्कतें

चंबा –हजार वर्ष पूर्व के ऐतिहासिक चौगान चंबा में चल रहे मिंजर मेले के  समापन समारोह पर टै्रफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। रविवार को मिंजर मेले के समापन अवसर पर चंबा में   गाडि़यों की भीड़ से शहर पूरी तरह से जाम हो गया। मेले की अंतिम स्टर नाइट से पहले ही सड़कों पर आई गाडि़यों की बाढ़ के  अलावा लोगांे की भीड़ के  आगे सड़कंे भी छोटी पड़ गई। मेले को लेकर उमड़ी लोगों की भीड़ के बीच टै्रफिक कर्मी को  ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी। नए बस स्टैंड से शहर के अलावा जिला मुख्यालय चंबा के साथ लगते सुलतानपुर मंे बालू से शहर की ओर से वन-वे मार्ग बंद होने से भी उक्त मार्ग पर गाडि़यों लंबी कतारें लग गई। प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से स्टार सिंगर गुरदास मान को सुनने के साथ ही दो नदियों के बीच बसे खूबसूरत शहर चंबा के मैदान में चल रहे मिंजर मेले का आनंद उठाने के लिए एडवांस मंे ही लोग चंबा पहुंच गए। इसके साथ ही छुट्टी के चलते सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी परिवार के साथ मिंजर मेले का लुत्फ उठाया। देश दुनिया से चंबा पहुंचे लोगांे को अपना वाहन पार्क करने के लिए पार्किंग स्थल पुलिस मैदान में जगह न मिल पाने सुल्तानपुर, बालू व परेल के अलावा मुख्यालय से पांच से दस कि लोमीटर दूर जाकर वाहन को पार्क करना पड़ा। उधर, जाम की वजह से एमर्जेंसी कार्यों के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए निकले आम लोगों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी। सड़क किनारे विभिन्न स्थानों पर पार्क की गई आड़ी तिरछी गाडि़यां ही जाम का कारण बनी। उधर, मिंजर मेला देखने के लिए कोने-कोने से चंबा पहुंचे लोगों को पैदल बालू व सुल्तानपुर से मेले में पहंुचना पड़ा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App