गुग्गा माड़ी मेले में नाटी किंग मचाएंगे धमाल

By: Aug 30th, 2019 12:25 am

सुबाथू- गुरुवार से शुरू होने वाले पारंपरिक ऐतिहासिक श्री गुग्गा माड़ी मेले की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। मेले में किसी प्रकार की कमी न रह जाए इसके लिए मेला कमेटी ने गुरुवार को गुग्गा माड़ी मंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के प्रधान रवि शर्मा ने की। इस दौरान सदस्यों ने अपने विचार मेला कमेटी के समक्ष रखे। जानकारी के अनुसार पारंपरिक ऐतिहासिक श्री गुग्गा माड़ी मेला सुबाथू में पांच से आठ सितंबर 2019 तक बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। पांच सितंबर को उपायुक्त सोलन केसी चमन टमक पूजन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ शाम पांच बजे करेंगे। वहीं, छावनी सीईओ देवांशु चौधरी इस सामरोह की अध्यक्षता करेंगे। छह सितंबर को रात आठ बजे एडीएम सोलन समारोह के मुख्यातिथि होंगे व छड़ी का स्वागत करेंगे। सात सिंतबर को तीन बजे माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा.राजीव सहजल गुग्गा माड़ी में पूजा-अर्चना करने के बाद विशाल दंगल का शुभारंभ करेंगे। रविवार आठ सितंबर सायं तीन बजे 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर एचएस संधू (सेना मेडल) समारोह के मुख्यातिथि होंगे। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एचएस संधू (सेना मेडल) द्वारा पारितोषिक वितरण करेंगे। दंगल का आयोजन इस प्रकार सात सितंबर शनिवार को गुग्गा नवमीं दंगल समिति, ग्राम रविदासपुरा की तरफ से दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस दंगल में विजेता को नकद 13 हजार रुपए व उपविजेता को 10,100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। आठ सितंबर रविवार को गुग्गा माड़ी मेला कमेटी की तरफ से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी माली के विजेता को 26,000 हजार व उपविजेता को 25,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं छोटी दंगल के विजेता को 16,000 रुपए व उपविजेता को 15,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। गुग्गा माड़ी मेले में हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों के बड़े-बडे़ पहलवान भाग लेते हैं। जिनको देखने के लिए मेला ग्राउंड पूरी तरह से खचाखच भरा रेहता है।

इन बातों का रखे ध्यान

प्रधान रवि शर्मा ने मेले में आने वाले सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है कि मेले में साफ-सफाई का खास ध्यान रखे। प्लास्टिक के पोलिथीन का प्रयोग न करें, अपनी दुकानों में केवल सीएफएल के बल्ब ही प्रयोग करें। श्री गुग्गा माड़ी मेले में तीन सितंबर को सुबह 10 बजे से मेला ग्राउंड में दुकानें लगाने के लिए प्लाट का आबंटन किया जाएगा। पांच से आठ सितंबर तक श्री गुग्गा माड़ी प्रांगण में दिन व रात गुरु गोरख नाथ जी व श्री गुग्गा जाहरवीर जी का गुणगान किया जाएगा।

सांस्कृतिक संध्या में ये जमाएंगे रंग

ऐतिहासिक श्री गुगगा माड़ी मेले में चार दिनों तक चलने वाला रात्रि सांस्कृतिक संध्या की जिम्मेदारी इस बार रुद्राक्ष बैंड को दी गई है। गुरुवार पांच सितंबर को रात्रि सांस्कृतिक संध्या में अनुज शर्मा, गीता भरद्वाज व कॉमेडियन प्रिंस गर्ग मुख्य कलाकार होंगे। छह सितंबर शुक्रवार को नाटी किंग कुलदीप शर्मा, ममता भारद्वाज व गौरव कौंडल मुख्य कलाकार होंगे। सात सितंबर इंडियन आइडल फेम कृतिका तनवर, कुमार साहिल, व राजीव थापा मुख्य कलाकार होंगे। वहीं, मेले की अंतिम रात्रि सांस्कृतिक संध्या में अमरेंद्र बॉबी, श्रुति शर्मा व कार्तिक शर्मा अपनी धमाकेदार प्रस्तुति पेश करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App