गोहर में खुला रोजगार कार्यालय का सब-आफिस

By: Aug 9th, 2019 12:16 am

गोहर -नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार क्षेत्र के लोगों को और अधिक बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए उपमंडल मुख्यालय गोहर में मिनी सचिवालय बनाने पर विचार कर रही है, ताकि लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपलब्ध हो सकें। विनोद कुमार गुरुवार को 27 लाख 17 हजार की लागत से निर्मित रोजगार कार्यालय के सब आफिस गोहर का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे।  इस अवसर पर एसडीएम गोहर अमित शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रमेश सिंह खालसा, एसडीओ चमन लाल ठाकुर, एसडीओ आईपीएच राकेश शर्मा, एसडीओ विद्युत दीनानाथ, सिविल अस्पताल गोहर के प्रभारी डा. कुलदीप शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी शमी शर्मा, रोजगार अधिकारी गोहर जीवन राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी व भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि रोजगार कार्यालय गोहर में चच्योट, सराज व बालीचौकी तहसीलों के करीब 22 हजार लोगों ने विभिन्न श्रेणियों में रोजगार प्राप्त करने हेतु अपना पंजीकरण करवाया है। सरकार चरणबद्ध तरीके से रोजगार के अवसर मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार नाचन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App