घनागुघाट स्कूल बना कबड्डी चैंपियन

By: Aug 11th, 2019 12:20 am

दाड़लाघाट  – राजकीय वरिरष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर में चल रही धुंधन जोन की अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। समापन समारोह में मुख्यातिथि एजी ऑफिस शिमला से रिटायर भीम चंद कौशल रहे। मुख्यातिथि ने इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट को सलामी दी। तीन दिन तक चली इस खंड स्तरीय प्रतियोगिता में छह खेलों को लेकर प्रतियोगिता हुई। खो-खो में राजकीय उच्च पाठशाला हनुमान बड़ोग व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट सयुंक्त विजयी रही। वहीं कबड्डी में प्रथम घनागुघाट, द्वितीय सारमा रहा। बैडमिंटन में सारमा ने पहला व लडोग ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा वालीबाल में घनागुघाट प्रथम व दाड़लाघाट ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। योग में सरयांज पहले व चंदपुर दूसरे स्थान पर रहा। मार्चपास्ट में पहला स्थान हनुमान बड़ोग व दूसरा स्थान सूरजपुर ने हासिल किया। इस मौके पर मुख्यातिथि भीम चंद कौशल ने कहा कि खेलों के खेलने से अनुशासन पनपता है। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद होना भी परम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम चमका रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, खेल प्रभारी रमेश गौतम, शिव राम, केसी शर्मा, वासुदेव, जोगिंद्र, संजय, भूप चंद सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App