घुमारवीं के अनूप को मलेशिया में सम्मान

By: Aug 30th, 2019 12:01 am

भराड़ी – स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के  कला संकाय के टॉपर अनूप सिंह ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर हामी भरी। इसके बाद अनूप सिंह ने अपने शोध पत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित करने के लिए कमेटी के हवाले किया, उसके बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय शोध प्रमाण पत्र से नवाजा गया। अनूप ने बताया कि वह पिछले छह महीने से अपना ग्लोबल वर्ल्ड में ह्यूमन सिक्योरिटी एजेंडा अध्ययन कर रहा थे और आज जाकर सपना पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि चार दिन चली इस वार्ता में लगभग 17 यूएनओ की अंतरराष्ट्रीय परिषद में अलग-अलग विषय पर बहस करके प्रस्ताव पारित किया गया, वहीं अनूप सिंह को एसियन-यूरोपीय संघ परिषद की जिम्मेदारी दी गई, उसे बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि यहां से जो भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं, उन्हें यूएनओ में भेज दिया गया है और उम्मीद है कि यूएनओ इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगा। ज्ञात रहे कि अनूप सिंह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App