चंडीगढ़ को बीसीसीआई का तोहफा16

By: Aug 15th, 2019 12:02 am

अब यूटीसीए से प्रस्तावित घरेलू टूर्नामेंट में खेल सकेगा यूटी

चंडीगढ़ – स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पूर्व चंडीगढ़ के क्रिकेट खिलाडि़यों को बीसीसीआई की तरफ  से उपहार प्राप्त हुआ है।  बीसीसीआई ने यूटीसीए द्वारा प्रस्तावित सभी घरेलू टूर्नामेंट में चंडीगढ़ की टीम को खेलने के लिए हरी झंडी प्रदान कर दी है । अब सभी प्रकार के सात फार्मेट टूर्नामेंट में चंडीगढ़ के क्रिकेट खिलाड़ी भी अन्य प्रदेशों की टीम की तरह अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। यह बात यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन ने सेक्टर-16 स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उनके साथ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक अत्रे, एचएस खुराना, महासचिव सुभाष महाजन, कोषाध्यक्ष अनूप गुप्ता, सह सचिव अलोक कृष्ण, कार्यकारी सदस्य मोहिंदर सिंह, एमपी सिंह, अनिल शर्मा, देवेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे। टंडन ने वार्ता के दौरान जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस शुभ समाचार के साथ साथ एसोसिएशन के कन्धों पर अब जेपी अत्रे क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली चंडीगढ़ की टीम के चुनाव और अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जल्द ही आ गई। यह टूर्नामेंट 1 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी समूची टीम के साथ बैठक करके आश्वस्त किया है कि इतने कम समय में सभी प्रकार की चयन प्रणाली को तय समय से पूर्व कर लिया जाएगा। इसके लिए कमेटियों का गठन जल्द ही होगा जिसकी घोषणा 2.4 दिनों में हो जाएगी । टंडन ने कहा कि यह भी उल्लेख करना जरूरी है कि खिलाडि़यों के चयन में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए एसोसिएशन ने डिजिटल टीम के गठन की प्रक्रिया को शुरू किया है। एक दो दिन में इसका भी गठन हो जाएगा। इस के साथ जो भी खिलाड़ी टूर्नामेंट में भाग लेने के का इच्छुक होगा उसके लिए एसोसिएशन की वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर आवेदन कर सकेगा। यह सुविधा शुक्रवार से वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने साथ ही टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ के मेधावी खिलाड़ी वीआरवी सिंह को टीम का वरिष्ठ कोच नियुक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ सर्वसम्मति से टूर्नामेंट कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमे एनपी सिंह और बिल्ला को टूर्नामेंट कमेटी का संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त किया गया है ।  इसके साथ साथ एसोसिएशन ने चंडीगढ़ प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारीयों से भी बैठक करके इन्टर स्कूल और कॉलेज की टीम के गठन को लेकर भी आगे की रणनीति को लेकर विमर्श किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App