चंडीगढ़ में भी खुलेगा एनआईए का कार्यालय

By: Aug 24th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की शाखा जल्द ही खुलेगी। यह ऑफिस खोलने की मंजूरी गृह मंत्रालय ने दे दी है। मालूम हो कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी गंभीर और आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करती है। अभी तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल में भी कोई इसका का ऑफिस नहीं है। स्मार्ट सिटी चंडीगढ़ में कार्यालय खोलने के लिए इसके लिए नगर निगम कमिश्नर केके यादव को पत्र लिखकर ऑफिस स्पेस अलॉट करने की मांग की है। इस पत्र में कहा गया है कि उन्हें पता लगा है कि कुछ ऑफिस स्पेस सेक्टर-17 के ओवरब्रिज के ऊपर खाली पड़े हैं। जिसे नगर निगम किराये पर देना चाहता है। मालूम हो कि यहां पर स्मार्ट सिटी का भी कार्यालय है। स्मार्ट सिटी का कार्यालय बनाने के बावजूद यहां पर काफी स्पेस खाली है, जिसे किराये पर देने का नगर निगम ने पिछले साल फैसला लिया था। ऐसे में अब नगर निगम एनआईए को पत्र लिखने जा रहा है। नगर निगम एनआईए को स्पेस किराये पर अलॉट करने के लिए तैयार है। मालूम हो कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी सीधे तौर पर गृह मंत्रालय के अंतर्गत ही काम करती है। एनआईए की शाखा शहर में खुलने के बाद यहां पर करीब 40 जांच अधिकारी बैठेंगे, जिनके ऊपर एक एसपी स्तर का अधिकारी तैनात किया जाएगा। यह एसपी ही चंडीगढ़ में खुलने वाली नई शाखा का नेतृत्व करेगा। यहां पर शाखा खुलने के बाद इसका दायरा चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश तक होगा। इसलिए एनआईए कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें ऑफिस बनाने के सुरक्षित जगह की जरूरत है। मालूम हो कि एनआईए का गठन केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर मुंबई में हुए आतंकवाद हमले के बाद किया था। इस समय दिल्ली के लोधी रोड पर एनआईए का हेडक्वार्टर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App