चंबा- पठानकोट एनएच पर दरकी पहाडि़यां

By: Aug 18th, 2019 12:19 am

सड़क पर जगह-जगह मलबा होने से आवाजाही ठप, गाडि़यों की लंबी-लंबी लाइनें

बनीखेत, भनौता –चंबा- पठानकोट एनएच पर बारिश के कारण जगह- जगह भू-स्ख्लन व पत्थर गिरने के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप होकर रह गई है। बारिश के चलते मार्ग के विभिन्न हिस्सों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। बारिश के बीच मलबा व पत्थर गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। एनएच प्रबंधन ने पठानकोट एनएच पर यातायात बहाली के लिए बारिश के बीच युद्धस्तर पर काम चला रखा है। मगर बारिश के बीच मलबा व पत्थर गिरने का सिलसिला जारी रहने से यातायात बहाल करने का काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जानकारी के अनुसार पठानकोट एनएच पर बारिश के कारण चेहली, परेल, परिहार व देवीदेहरा के पास पहाडी के दरकने से कफी तादाद में मलबा गिरने से शनिवार सवेरे करीब पांच बजे से वाहनों की आवजाही ठप होकर रह गई है। देवीदेहरा के पास भू-स्ख्लन होने से उपरी हिस्से के मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। हालांकि एनएच प्रबंधन ने दोपहर बाद परेल व चेहली के पास मार्ग से मलबा व पत्थर हटा दिए। मगर परिहार में लगातार पत्थर व मलबा गिरने और देवीदेहरा के पास भी भू-स्ख्लन होने से यातायात बहाली को लेकर जारी विभागीय मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया है। इसके चलते पठानकोट एनएच पर दौड़ने वाली कई सरकारी व निजी बसों के अलावा छोटे वाहनों के पहिये बीच राह में थम गए हैं। उधर, एनएच चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखडी ने बताया कि परिहार के पास मलबा व पत्थर गिरने के चलते यातायात बहाली का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बताया कि देवीदेहरा के पास भू-स्ख्लन से मार्ग पर गिरे मलबे को हटाने हेतु जेसीबी मशीन लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बारिश का दौर थमते ही मार्ग से मलबा व पत्थर हटाकर यातयात बहाल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App