चंबा-भरमौर एनएच पर दौड़ीं बड़ी गाडि़यां

By: Aug 22nd, 2019 12:12 am

एनएच प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद खोला मार्ग, बसों और लंगर समिति के ट्रकों ने भरमौर को शुरू की आवाजाही

भरमौर -बारिश के चलते तहस-नहस हुआ चंबा-भरमौर एनएच बुधवार को बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। एनएच प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद दिन-रात मेहनत करने के बाद सड़क को यातायात के लिए खोल दिया है। इसी के साथ ही एनएच पर फंसे लंगर समितियों के ट्रक व अन्य वाहन भी बुधवार को भरमौर पहंुच गए हंै। साथ ही हिमाचल पथ परिवहन निगम समेत निजी बसों ने भी भरमौर की राह पकड़ ली है। लिहाजा सड़कों को हुए भारी नुकसान के साथ ठप पड़ी वाहनों की आवाजाही बहाल होने से अब मणिमहेश यात्रा भी जोर पकड़ेगी। जानकारी के अनुसार चंबा-भरमौर एनएच पर हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते काफी नुकसान पहंुचा है। एनएच के अधिकांश हिस्से को तो एनएच प्रबंधन ने यातायात के लिए बहाल कर दिया था। लेकिन बग्गा बांध के समीप सड़क का एक बडा हिस्सा जमींदोज होने और बार-बार भू-स्खलन होने से यहां पर यातायात बहाल करना एनएच प्रबंधन के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ था। लिहाजा प्रबंधन ने कडी मशक्कत के बाद पहले बग्गा के पास सड़क को हलके वाहनों के लिए मंगलवार रात बहाल कर दिया। जिसके बाद बुधवार को एनएच प्रबंधन ने बड़े वाहनों के लिए भी सड़क खोल दी है। जिसके चलते भरमौर के लिए बसों समेत बडे़ वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। अहम है कि सड़क के बंद होने से लंगर समितियों के सामान लेकर भरमौर की ओर निकले कई ट्रंक बीच राह में फंस गए थे। वहीं मणिमहेश यात्रियों की मुश्किलें भी यहां बढ़ गई थीं। बहरहाल बुधवार को मणिमहेश यात्रियों समेत समूचे भरमौर क्षेत्र को एक बड़ी राहत मिल गई है।

विज्ञान अध्यापक संघ के चुनाव 25 को

चंबा। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की चंबा जिला इकाई के चुनाव 25 अगस्त को शिक्षा सदन चंबा में होने जा रहा है। यह जानकारी संघ के जिला प्रधान राजीव राठौर ने दी।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App