चरखी दादरी को करोड़ों की सौगात

By: Aug 12th, 2019 12:01 am

पंचकूला –  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चरखी दादरी अनाज मंडी में आयोजित हुए ‘शहीदों को नमन-नवतरंग कार्यक्रम’ के दौरान जिला चरखी दादरी के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी। उन्होंने 68 करोड़ नौ लाख 93 हजार रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने गांव सांवड़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्टाफ क्वार्टर का शिलान्यास किया, जिसकी लागत दो करोड़ 37 लाख 77 हजार रुपए है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दादरी रैस्ट हाऊस के समीप लोक निर्माण विभाग के दो करोड़ 98 लाख 18 हजार की लागत से बनने वाले निर्माण सदन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने गांव समसपुर में 20 करोड़ 79 लाख 88 हजार की लागत से प्रस्तावित जिला स्तरीय खेल परिसर बनवाने की बात कही। साथ ही उन्होंने 10 करोड़ 95 लाख 49 हजार की लागत से बनाए जाने वाला स्व. सेठ रामस्वरूप दास मातृ एवं शिशु अस्पताल, झोझू कलां में छह करोड़ 54 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्टाफ क्वार्टर, गांव गोपी में छह करोड़ 71 लाख 76 हजार की लागत से बनने वाले सीएचसी व स्टाफ  क्वार्टर तथा गांव मैहड़ा में 17 करोड़ 72 लाख 35 हजार की लागत से शुरू होने वाली छहगांवों की पेयजल परियोजना की भी आधारशिला रखी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App