चार को सड़कों पर उतरेंगे मिड-डे मील वर्कर

By: Aug 30th, 2019 12:01 am

मंडी – मजदूर संगठन सीटू अखिल भारतीय फेडरेशन के आह्वान पर चार सितंबर को पूरे देश में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे। मंडी में भी इस दिन जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को सीटू जिला सचिवालय की बैठक कामरेड तारा चंद भवन में हुई। इसमें इस प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। मिड-डे मील वर्कर्ज जिला प्रभारी गुरदास वर्मा ने बताया कि मिड- डे मील वर्करों की मुख्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन अखिल भारतीय स्तर पर हो रहा है। मांगों में पिछले साल 19 नवंबर को जो दिल्ली में प्रदर्शन किया था, उस समय सरकार ने उनका मानदेय एक हजार बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन एक साल बीत जाने पर भी इसे नहीं बढ़ाया गया। उल्टा केंद्र सरकार ने मिड- डे मील का बजट पिछले सालों की बजाय इस साल कम कर दिया। मिड- डे मील वर्कर पिछले 14 सालों से इस परियोजना में काम कर रहे हैं और केंद्र सरकार ने पिछले 10 साल से इनके वेतन में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं की है। आज भी इन कार्यकर्ताओं को 50 रुपए दिहाड़ी पर अपने परिवारों को पालना पड़ रहा है, जिससे उनमें बेहद गुस्सा व रोष है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App