चिंतपूर्णी में चालान के नाम पर पैसे मांगने वाले दो पुलिस कर्मचारी लाइन हाजिर

By: Aug 24th, 2019 12:01 am

 भरवाईं – चिंतपूर्णी थाना में तैनात दो पुलिस कर्मचारियों को एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने पंजाब के श्रद्धालु से चालान के नाम पर पैसे ऐंठने व उसे तंग करने की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ऊना ने इस सारे मामले को लेकर जांच के आदेश डीएसपी अंब मनोज जम्वाल को दिए हैं। दोनों पुलिस कर्मचारियों, जिनमें एएसआई महेंद्र सिंह व कांस्टेबल जोगिंद्र कपूर शामिल हैं, पर अमृतसर पंजाब के श्रद्धालु रणजीत ने आरोप लगाया है कि इन दोनों पुलिस कर्मचारियों ने दो-तीन दिन  चिंतपूर्णी आने पर इनके साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि चालान के नाम पर पैसे की मांग भी की। शिकायत पर एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जहां दोनों पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर कर दिया, वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी अंब को जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर से भी इस मामले को लेकर जवाब मांगा है। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि की है। मामले को लेकर जांच के आदेश डीएसपी अंब को दिए गए हैं। उधर, डीएसपी अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App